अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

चौकी प्रभारी है या गुंडा, शिकायतकर्ता के साथ की मारपीट, धमकी के साथ दी जातिसूचक गालियां

कमिश्नर कोर्ट परिसर का है मामला

संबंधी आरोपी प्रधान पर दर्ज मुकदमे से बौखलाया चौकी प्रभारी सिविल कोर्ट

गोन्डा। मामला बेहद चौकाने वाला हैं, दीपू आजाद पुत्र महादेव निवासी बरवारनजोत बेलावां ने कचेहरी परिसर सिविल कोर्ट गोन्डा में तैनात प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश पति त्रिपाठी पर गुंडई का आरोप लगाते हुए बताया कि चौकी प्रभारी जो मेरे गाव के ग्राम प्रधान का संबंधी हैं जिसके विरुध प्रधानमत्री आवास गबन व उत्पीड़न के समंध में मुकदमा अपराध संख्या 7/2019 स्थानीय थाना मोतीगंज में दर्ज हैं जिसके समंध में कई बार सुलह हेतू दबाव बना चुके हैं सुलह से इंकार करने पर खार खाए चौकी प्रभारी श्री त्रिपाठी षणयंत्र के तहत मौका तलाशना शुरू कर दिया।

इसी क्रम में गुरुवार को वादिनी मुकदमा का देवर दीपू आजाद मामले की पैरवी हेतु कचेहरी पहुंचा ही था गेट पर गुंडा चौकी प्रभारी ने रोक लिया एवं जाति सूचक शब्द बरवार साले के साथ माँ की गाली देते हुए बोला कि बड़ा मुकदमेबाज बन रहा हैं इतने दिन से हम समझा रहे हैं समझ नही आ रहा हैं !

पीड़ित ने बताया कि आवास घोटाले का मामला हैं जांच में जो होगा देखा जाएगा इसी पर उक्त चौकी प्रभारी आग बबूला हो गया और जातिसूचक शब्द से गलीयाते हुए कालर पकड़ कर पटक दिया एवं लात घुसा थप्पड़ से खूब जमकर कूटा उसके बाद धमकी दिया कि कहीं शिकायत किया तो कचेहरी से जेल भेजवा दूंगा बस सारी मुकदमेबाजी निकल आएगी,

पीड़ित ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोन्डा एवं जिलाधिकारी गोन्डा से की हैं एवं विभागीय मामला होने के नाते पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही न किय जाने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कहकर पीड़ित घर चला गया हैं,

पीड़ित को चौकी प्रभारी लगातार धमकियां भेजवा रहे हैं कि मुकदमे में सुलह लगा ले एवं मेरी शिकायत कहीं न करें अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी जा रही हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: