वाराणसी। शुक्रवार को दिनदहाडे ताबडतोड गोलीबारी से पूरा वाराणसी जिला सहम गया, इस गोलीबारी में एक हिस्ट्ीशीटर बदमाश सहित दो की हत्या कर दी गयी और इसी गोलीबारी में एक युवक घायल भी हो गया, पुलिस ने अवैध असलहों के कारोबार को वजह बता कर अपनी कलई छुपाने का प्रयास किया।
शुक्रवार की दोपहर तीर्थ नगरी वाराणसी उस समय दहल गयी जब जनपद े चैकाघाट क्षेत्र स्थित काली मन्दिर के पास एक बाइक पर सवाल अपराधियों ने ताबडताड गोलीबारी कर एक हिस्ट्ीशीटर सहित दो की गोलीमार कर हत्या कर दी।
जनपद के कैन्ट थाना अन्र्तगत हुयी इस घटना में एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक थाना कैन्ट का ही एक हिस्ट्ीशीटर अभिषेक ंिसह उर्फ प्रिन्स अवैध असलहों का व्यापार करता है। घटना के समय अभिषेक अपने एक साथी दीपक के साथ मोटर साइकिल से आ रहा था जैसे ही यह लोग चैकाघाट के काली मन्दिर के पास पहुचे कि होडा साइन पर सवाल बदमाशों ने अभिषेक और दीपक पर ताबडतांेड फायरिंग कर दी।
बताया जाता है कि इस हमले में अभिषेक को तीन गोलिया लगी और एक गोली दीपक को लगी इसी दौरान वहा से गुजर रहे वाल्मीकि को भी एक गोली लग गयी। पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में अभिषेक और वाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दीपक गम्भीर रूप् से घायल हो गया जिसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुचें एसएसपी अमित पाठक ने पुलिस की लापरवाही को छुपाते हुए बतया कि यह घटना अवैध असलहों के व्यापार से जुडा हुआ लगता है जिसमें अभिषेक की हत्या की गयी है।