उत्तर प्रदेश खेल गोंडा शिक्षा

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ज्ञानस्थली छात्राओं ने लिया खेलों में भाग

गोण्डा ! फिट इण्डिया मूवमेन्ट के अन्तर्गत जनपद गोण्डा के सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकायें ने हाकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यान चन्द्र के जन्म दिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बासकेट बाल फुटबाल बैटमिन्टन, दौड़ आदि के खेल खेले।

फिट इण्डिया के तहत स्वयं सेविकाओं ने साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को अपने आपको फिट रखने के लिये प्रोत्साहित किया तथा नित्य योग करने के लिये भी उत्साहित किया

महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में आने वाले सभी अभिभावक व छात्राओं की स्कैनिंग व आक्सीमीटर से जांच की जाती है तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा जाता है।

कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा व पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रंजना बन्धु ने स्वयं सेविकाआंे को स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ साथ लोगों को भी कोविड-19 से बचाव के लिये जागरूक करने को कहा इस कार्यक्रम में रूचि, नेहा, पल्लवी शबाना, संगीता, हर्षिता, मोहिनी, रोली, जोया, ज्योति आदि छात्राआंें का सहयोग रहा। कर्मचारी संतोष ओर दिनेश ने भी सहयोग किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: