प्रयागराज। महामारी कोरोना में जहां कई अस्पताल और स्वास्थ्यकर्मी पूरे जी जान से मरीजों की सेवा कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने की कोशिश जी जान से कर रहे है वही कुछ ऐसे भी अस्पताल हैं जो इन्ही मरीजों के जान से भी खेलने से बाज नही आ रहे।
कुछ ऐसा ही कारनामा तीर्थराज प्रयाग के एक निजी अस्पताल का आया है जिसने एक बुजूर्ग मरीज के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर उसे कोविड अस्पताल न भेजकर उसके घर भेज दिया जहां उसकी मौत हो गयी, मामला प्रकाश में आने पर सीएमओ ने जांच का आदेश दे दिया है।
सीएमओ ने बताया की जनपद के शिवकूटी स्थित एक निजी चिक्तिसालय में एक बुजूर्ग को भर्ती कराया गया था जहां उसकी कोरोना जांच की गयी, जांच में उसे करोना पाजिटिव पाया गया, कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर भी अस्पताल ने उसका इलाज और कोविड अस्पताल में न भेजकर घर भेज दिया गया जहां उसकी रविवार की सुबह मोैत हो गयी।
सीएमओं ने यह भी बताया कि जांच में उसका एसपीओटू 80 पाया गया था जो कि मानक से बहुत ही कम था टूनेट से हुयी जांच में उसे कोरोना की पुष्टि हुयी थी जिसकी सूचना आरडीएसपी सेल को तो दी गयी परन्तु पोर्टल पर अपडेट नही किया गया। निजी अस्पताल की लापरवाही से बुजुर्ग की चिकित्सा नही हो सकी और उनकी मौत हो गयी। निजी अस्पताल से जवाब मांगा गया है उनका जवाब आने पर जैसा भी होगा आगे की कार्यवाही की जायेगी।