दिल्ली राजनीति लाइफस्टाइल

पूर्व राष्ट्पति प्रणव मुखर्जी का निधन, प्रधनमंत्री मोदी ने जताया शोक

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्पति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रणव मुखर्जी का आज निधन हो गया, पूर्व राष्ट्पति के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्वाजलि देेते हुए शोक व्यक्त किया है।

दिल्ली के आर्मी कैंट के आर्मी रिसर्च एडं रेफरल अस्पताल में विगत कुछ दिनेां से चल रहे इलाज के बाद आज पूर्व राष्ट्पति का निधन हो गया, सोमवार सुबह ही अस्पताल से जारी बयान में बताया गया था कि श्री मुखर्जी फेफडों में संक्रमण के कारण सेप्टिक शांक में थे।

पिछले कई दिनों से कोमा की स्थिति में रहे रहे श्री मुखर्जी को वेटिलेटर पर रखा गया था इससे पहले उनकी कोरोना पाजिटिव होने की भी रिपोर्ट आ चुकी थी, श्री मुखर्जी भारत गणराज्य के 13वें राष्ट्पति थे उन्होनें वर्ष 2012 से 2017 तक का कार्यकाल राष्ट्पति के रूप् में निर्वहन किया था।

श्री मुखर्जी के परिवार में दो बेटे ओर एक बेटी हैें उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने दीं। श्री मुखर्जी के निधन पर प्रधानंमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यकत करते हुए कहा की आज पूरा देश दुखी है। उन्होनें अपने टवीट में कहा है कि भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर पूरा देश शोक में है। उनहोनें हमारे राष्ट् के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोडी हे। वह राजनीतिक स्पेक्ट्म के पास और समाज के सभी वर्गो द्वारा प्रशशित थे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: