उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल व्यवसाय

व्यापारियों के लिए खुशखबरी, प्रदेश से हटेगा शनिवार का लाकडाउन, अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किया गया फेसला

Written by Vaarta Desk

लखनउ। प्रदेश के विकास और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फेसला लेते हुए अब तक लगाये गये शनिवार के लाकडाउन को जहां समाप्त करने का निर्णय लिया है वही प्रदेश के व्यापारियों की बहुप्रतिक्षित मांग को भी सम्मान दिया है। साथ ही दुकानों के खुलने का समय भी बढा दिया गया है।

अब तक लगाये गये लाकडाउन की समीक्षा करते हुए मंगलवार को बुलाये गये एक उच्चस्तरीय बैठक में योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लेते हुए शनिवार के लाकडाउन को समाप्त करने का निर्णय लिया है उन्होनें अधिकारियों को इस बावत निर्देश भी जारी कर दिये है।

उन्होनें कहा कि प्रदेश में जो भी विकास की परियोजनाये चल रही है उन्हें गति दिये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए कृषि उत्पादन, अवस्थापना एवं अघोगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और समस्त विभागाध्यक्ष अपने अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें।

उन्होनें यह भी निर्देश दिये की अब सभी प्रतिष्ठान सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक अपने अपने व्यावसायिक कार्य कर सकेगें। प्रदेश सरकार का यह आदेश इसी सप्ताह से लागू कर दिया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: