नयी दिल्ली। भारत सरकार ने चीन पर एक और सर्जिकल स्ट्ाइक करते हुए उसके 118 एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया है।
चीन द्वारा लगातार भारत के खिलाफ षणयंत्र रचे जाने से आक्रोशित भारत सरकार ने उसे एक और झटका दिया है, अब भारत सरकार के सूचना एवं प्रौघौैगिकी मंत्रालय ने चीन के सर्वाधिक चर्चित मोबाइल एप्प पबजी सहित सौ से भी अधिक मोबाइल एप्प पर प्रतिबध्ंा लगा दिया है, इससे पहले भी भारत सरकार चीन के 100 से भी अधिक मोबाइल एप्प पर प्रतिबध्ंा लगा चुकी है।
इतना ही नही देश की कई राज्य सरकारो ने भी चीन पर आघात करते हुए उसे कई परियोजनाओं से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।