उन्नाव। अभी दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद के एक गावं में निर्माण कार्य के दौरान नीव की खुदाई के समय 100 से भी अधिक पुराने सिक्के मिलने का मामला सामने आया था और अब बुधवार को उन्नाव जिले में भी पुराने सिक्के मिलने की खबर सामने आयी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद के ग्राम नन्हकउ में ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराये जाने के लिए नीव ख्ुादाई का कार्य हो रहा था इसी दौरान एक मजदूर का फावडा किसी ठोस चीज से टकराया, शंका होने पर हाथ से मिटटी हटायी गयी तो एक मिटटी का घडा मिला जिसमें काफी संख्या में पुराने सिक्के दिखाई पडे।
पुराने सिक्के मिलने की जानकारी पुलिस को मिलने पर थाना असीवन प्रभारी राजेश ने मौके पर पहुंच कर सिक्को को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें एसडीएम कार्यालय पहुचा दिया। सिक्कों की जानकारी करने पर एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने बताया कि कुल 304 सिक्के मिले हैं जिनमें से 17 सिक्के चांदी के है और वे वर्ष 1862 से लेकर 1919 तक के हैं जबकि तांबें के सिक्को ंकी संख्या 287 हैंे चूकि तांबें के सिक्के काफी गल चुके है इसलिए उनके वर्ष का पता नही लग पा रहा है।