आजमगढ। अपना काम निपटा बाइक से घर जा रहे लेखपाल को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, गम्भीर हालत मंें लेखपाल को अस्पताल पहुचाया गया जहां उसकी नाजूक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
घटना गम्भीरपुर थाना क्षेत्र अन्र्तगत रोहुआर गांव के पास स्थित एक ढाबे के पास की है। मिल रही जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाने के बहादुर पुर गावं निवासी लेखपाल अतुल यादव पुत्र राममूरत यादव ढाबे से कुछ ही दूर पहुचें थे कि बाइक सवार तीन बदमाशो न उन्हें ओवरटेक कर गोली मार दी। गोली अतुल यादव के दायी ओर की पसली में लगी। गोली चलने की आवाज सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुचें तो बदमाश बाइक से फरार हो गयें।
गोली मारे जाने की सूचना पर पहुची गम्भीरपुर थाना पुलिस ने घायल लेखपाल को स्थानीय सीएचसी पहुचाया जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल भेज दिया गया।