उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

उपश्रमायुक्त मिली अपने कार्यालय से नदारद, मंडलायुक्त ने मांगा जवाब, दो दिन का मिला समय

गोण्डा ! देवीपाटन मण्डल क्त एस0वी0एस0 रंगाराव ने उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल रचना केसरवानी से कार्यालय में अनुुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण तलब करते हुए दो दिन के भीतर जवाब मांगा है।

बताते चलें कि शासन के निर्देश के क्रम में गुुरूवार को आयुक्त देवीपाटन मण्डल के निर्देश पर अपर आयुक्त प्रशासन ने उपश्रमायुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो उपश्रमायुक्त श्रीमती रचना केसरवानी कार्यालय से अनुपस्थि मिलीं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु दो दिन के अन्दर जवाब मांगा है।

आयुक्त ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे समय से अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें, अन्यथा अनुपस्थित पाए जाने कठोर कार्यवाही की जाएगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: