अपराध उत्तर प्रदेश

पीडितों की मदद के बदले मिली गोली, बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

Written by Vaarta Desk

भाजपा विधायक का नजदीकी था किसान नेता

ग्रेटर नोयडा। लडकी भगाने के विवाद में आरोपियों का विरोध और पीडित का सहयोग करने से आक्रोशित आरोपियों ने किसान नेता को गोली मार दी, अस्पताल पहुचने पर किसान नेता को मृत घोषित कर दिया गया।

बुधवार को जनपद के जेवर कोतवाली अन्र्तगत नीमका गावं निवासी किसान नेता प्रदीप को कुछ लोग बुलाकर ले गये और घर से कुछ ही दूरी पर गोली मार दी। बुरी तरह घायल प्रदीप को अस्पताल पहुचाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की थ्योरी पर यकीन किया जाये तो उसका कहना है कि लगभग पाच वर्ष पूर्व गांव नीमका के ही एक युवती की शादी हरियाणा के बल्लभगढ में हुयी थी, एक वर्ष पूर्व गांव नीमका का ही एक युवक उसी युवती को भगाकर कही ले गया जिसके विरूद्व युवती के मायके और ससुराल पक्ष ने मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसकी रंिजष को लेकर आरेापी के परिवार वालो ंने युूवती के घर वालों के साथ मारपीट की, युवती के परिजन गरीब हैं इसलिए प्रदीप ने उनकी हरसंभव मदद की जिससे आरोपी प्रदीप से भी रंजिश रखने लगे।

प्रदीप से इसी रंजिष का बदला लेने के लिए बुधवार की शाम उसे बहलाकर गावं से कुछ ही दूरी पर बने एक ढाबे पर बुलाया गया फिर उसे खेत की ओर लेजाकर गोली मार दी गयी। प्रदीप के सिर और सीने में गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गयी।

बताया जाता है कि प्रदीप विधायक धीरेन्द्र सिंह का काफी करीबी था और उनके आवास पर पहुचंने वाले फरियादियों की मदद भी करता था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: