दुबई (सउदी अरब)। भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोपों के चलते सउदी अरब के क्राउन पिन्स ने अपने ही शाही परिवार के दो सदस्यों को उनके पदों से हटाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बडा संदेश दिया है। हालाकि कुछ लोग इसे प्रिन्स के अपने रास्ते के कांटे को हटाने की मुहिम बता रहे है।
सउदी प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने अपने ही परिवार के राजकुमार फहद बिन तुर्की बिन अब्दुल अजीज जो उस सैन्य बल के कमांडर थे जो यमन में हुती विद्रोहियों से लडाई के लिए गई थी को बर्खास्त कर दिया है, और फहद के ही बेटे अब्दुल अजीज बिन फहद बिन तुर्की जो कि अल जोफ इलाके के डिप्टी गर्वनर है। उन्हें भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।
देश की सरकारी समाचार ऐजेन्सी के मुबाबिक यह कार्यावाही रक्षा मंत्रालय में सदिग्ध लेनदेन के कारण की गयी है इतना ही नही इसके अलावा चार अन्य अधिकारियों के विरूद्व भी जाचं की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन अभी किसी को भी हिरासत में नही लिया गया है।
सउदी पिन्स मोहम्मद सलमान द्वारा किये गये इन सभी कार्यवाहियों पर एक गुट सवाल उठाते हुए यह भी कह रहा है कि ये सभी मामले भ्रष्टाचार के खिलाफ नही बल्कि इसलिए उठाये गये है कि प्रिन्स अपने राह में आने वाले आगामी सभी कांटों को साफ करना चाहते है।