अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

बग्गी रोड और करनैलगंज से दबोचे गये रेल टिकटों के अवैध कारोबारी

व्यक्तिगत आई डी से करते थे तत्काल टिकटों का अवैध धंधा

गोण्डा। रविवार को रेलवे सुरक्षा बल ने दो अलग अलग जगहो पर दबिश डाल रेल टिकट के अवैध कारोबार करने वाले दो आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया।

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध टिकटों के काले कारोबार की सूचना मुखबिरों से मिलने के बाद रविवार को जनपद के करनैलगंज व बग्गी रोड से एक एक आरोपियों के हिरासत में लिया गया है। उन्होनें अभियान के परिपे्रक्ष्य मे बताया कि सीआईबी और आरपीएफ कर्मियों द्वारा रविवार को करनैलगंज के गुरूद्वारा रोड पर स्थित अंश बिजनेस प्वाइन्ट व बग्गी रोड के तरवा बाजार बैजपुर स्थित खान ट्ैवेल्स से क्रमशः हर्ष मिश्र पुत्र पंकज कुमार मिश्र तथा मोहम्मद अफजल खान पुत्र अनीष अहमद को रेलवे के अवैध तत्काल टिकट बनाने के जुर्म में हिरासत मे लिया गया है।

उक्त अरोपियों के पास लैपटाप, प्रिन्टर के साथ कुछ तैयार टिकट को भी जब्त किया गया है। इन आरोपियों को मुकदमा संख्या 824/20, 825/20 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच हवलदार राम तथा उपनिरीक्षक छोटे लाल द्वारा की जा रही है।

इस अभियंान की सफलता में योगदान देने वाले आरपीएफ और सीआईबी कर्मियों की जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि इसमें आरपीएफ के उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह, ललितेष कुमार सिंह, कां बीएन राय, ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक सीआईबी प्रणय कुमार, कां0 प्रिन्स चैधरी का सराहनीय योगदान रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: