पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप, व्यापारी कर रहे आंदोलन की तयारी
मेरठ। पूरे जिले के व्यापारियों में आज एक ऐसी घटना को लेकर दहशत छा गयी जिसमें दुकान पर बैठे व्यापारी को गोली मारने के साथ उसके प्रतिष्ठान से लाखों की नगदी सहित कई किलो चांदी लूट ली गयी।
घटना नगर के जागृति बिहार क्षेत्र की है जहां के सेक्टर 2 में ज्वैलरी का काम करने वाले सतीश कुमार की भागमल ज्वैलर्स के नाम से सर्राफे की दुकान है दुकान पर सतीश के साथ उनका बेटा अमन भी बैठता हैं, मंगलवार की दोपहर लगभग साढे बारह बजे थे कि बाइस सवार चार बदमाश दुकान पर पहुचंतें हैं और दुकान मे ंलूटपाट शुरू कर देते हैं, हेलमेट और मूहं पर रूमाल बांधे बदमाषो केा जब दुकान पर बैठा अमन रोकने की कोशिष करता है तो बदमाश उसे गोली मार देते है और लूट का सारा सामान समेट रफूचक्कर हो जाते है।
घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस के साथ स्थानीय लोग अमन को अस्पताल पहुचाते हें जहो डाक्टर अमन को मृत घोषित कर देते हैं। घटना की जानकारी व्यापारियों को मिलते ही वहां भीड जूट जाती है व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश दिखाई देने के साथ वह इसके लिए पूरी तरह से पुलिस को जिम्मेदार बताते है। उनका कहना है कि आये दिन व्यापारियों के साथ इस तरह की घटनाये घटती है परन्तु पुलिस अपना रटा रटाया जबाव देकर खामोश हो जाती है उसकी इसी लापरवाही के कारण व्यापारियों का व्यापार करना तो दूर जान बचाना मुश्किल हो गया है।
वहीं व्यापरियों की भारी भीड और उनके आक्रोश को देखते हुए एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी डाक्टर अखिलेश नरायण सिंह, और सीओ सिविल लाइन पूनम सरोही ने मौके पर पहुच कर व्यापरियों को शांत कराने का प्रयास किया। एसपी सिटी का कहना है क पुलिस मामले की जाचं कर रही है घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं जल्द ही कार्यवाही भी की जायेगी।
जहां तक रही व्यापारियों की बात तो उन्होनें इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए बताया कि पहले भी जिले के कई क्षेत्रों में इसी तरह की घटनाये हो चुकी है जिनमें भी लूट के साथ व्यापारियों की हत्या भी हो चुकी है, अब हम आंदोलन करने को विवश हो रहे है फिलहाल बाजार बन्द करने की तैयारी हो रही है।