प्रतापगढ। जिले में आजकल वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैें, वायरल वीडियों में एक सपा नेता का भांजा भाजपा के स्थानीय नेता और सरकार में मंत्री केा सडक पर दौडा दौडा कर जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।
वायरल हो रहे वीडियो मे ंएक युवक जो अपने आप को समाजवादी पार्टी के नेता और हिस्ट्ीशीटर बदमाश सभापति यादव का भांजा बता रहा है और खुलेआम भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती ंिसह को जान से मारने की धमकी दे रहा है, वह कह रहा है कि सभापति यादव मेरे मामा लगते है अगर उन्हें कुूछ हो गया तो मै मोती सिंह का एनकाउन्टर करूगां, युवक अपने आप का सुल्तानपुर का रहने वाला ओैर अपना नाम चन्दन यादव उर्फ बग्गड करौदी बता रहा है।
फिलहाल योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फै मोती सिंह को दौडा दौडा कर हत्या कर देने की बात सार्वजनिक रूप् से कहने वाले इस युवक के वायरल हो रहे वीडियो का सज्ञान लेते हुए प्रतापगढ के थाना आसपुर देवसरा में मामला दर्ज कर लिया गया है।