गोण्डा ! श्री लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ वंदना सारस्वत ने बताया की एम.काम. उत्तरार्द्ध के समस्त संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिकी परीक्षा दिनांक 19 सितम्बर, 2020 को सम्पन्न होगी। सभी परीक्षार्थियों को एम.काम. पूर्वार्द्ध की अंकपत्र की प्रमाणित छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। सभी छात्र / छात्राएं कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए (मास्क, हाथ के दस्ताने एवं सैनेटाइजर के साथ) परीक्षा में सम्मिलित हों।
एम०काम० उत्तरार्द्ध की मौखिकी परीक्षा के लिए निम्नांकित कार्यक्रमानुसार वाणिज्य विभाग में उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हों-
रोल नम्बर 19715001 से 19715040 तक (समय -09:30 AM) 19715041 से 19715080 तक (समय -11:30 AM) 19715081 से 19715120 तक (समय – 01:00 PM) 19715121 से 19775160 तक ( समय 03:00 PM) 19715161 से 19715173 तक 19718101 से 19718109 एवं समस्त छूटे ( समय – 04:00 PM)