देहरादून। घर मे अकेली रह रही बुजुर्ग महिला प्रोफेसर की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।
घटना नगर के व्यस्ततम इलाके डोइवाला की है जहां मूलतः बंगाल की रहने वाली 65 वर्षीय बुजूर्ग महिला घर मे ंअकेली रहती थी, बुधवार की दोपहर अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। जानकारी पर पहुची पुलिस को घर की खिडकी खुली मिली जिससे आंशका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारा इसी खिडकी से बाहर निकला होगा।
\डोईवाला के आठूरवाला में रहने वाली बुजूर्ग महिला प्रोफेंसर पुत्तल घोष की लाश के हाथ बधे हुए थे। थाना डोइवाला के इन्सपेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि महिला वर्ष 2014 से यहां रह रही थी, संभव है किसी ने किसी दुश्मनी के कारण महिला की हत्या की हो फिलहाल हत्या के सभी कारणो ंको आधार बना कर जांच की जा रही है जल्द ही हत्यारे को अपनी हिरासत में लेने का प्रयास किया जायेगा।