राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हरियाणा

पांच राफेल कल बन जायेगें वायूसेना का हिस्सा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित फ्रांस के रक्षा मंत्री भी रहेगें मौजूद

Written by Vaarta Desk

अंबाला (हरियाणा)। पिछले दिनों भारत को मिले पांच राफेल गुंरूवार को विधिवत रूप् से वायूसेना का हिस्सा बन जायेगें, इस मौके पर आयोजित कार्यकम में भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिह संहित फ्रान्स के रक्षामंत्री फलारेंस पार्ली भी मौजूद रहेगें।

ज्ञात हो कि विगत 29 जुलाई को फा्रसं से पाचं राफेल विमानों का एक जत्था भारत लाया गया था जिनमें तीन विमान सिंगल सीटर तथा दो विमान डबल सीटर हैं, हरियाणा के अंबाला एअरबेस पर तैनात होने वाले इस लडाकू विमानों की जद में पाकिस्तान सहित चीन का एक बडा हिस्सा होगा। अंबाला एअरबेस पर इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में फ्रान्स और भारत के रक्षांमत्रियों सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर और राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के भी उपस्थित होने की संभावना बतायी जा रही हैं।

जानकारी तो यह भी मिल रही है कि प्रोटेाकाल के मुताबिक हरियाणा के गृहमत्री अनिल विज भी कार्यक्रम में भागीदारी कर सकते है लेकिन इन सभी के कार्यक्रम की अभी विधिवत घोषणा नही की गयी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: