बिहार राजनीति

लालू को अब लगा सबसे बडा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने छोडा राजद का साथ

Written by Vaarta Desk

पटना। लालू ओैर उनकी पार्टी को लग रहे लगातार झटकों में सबसे बडा झटका आज उस समय लगा जब लालू प्रसाद यादव के पिछले 32 वर्षो से कंधे से कघा मिलाकर चलने वाले वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने उनका साथ छोड दिया। ज्ञात हो कि इससे पहले कई विधायको ंने राजद का साथ छोड भाजपा या जेडीयू का दामन थाम लिया है।

दिल्ली के एम्स में चिकित्सा लाभ ले रहे रधुवशं प्रसाद सिह ने अस्पताल से ही चिटठी भेज कर लालू को अलविदा कहा है, श्री सिंह ने अपने पत्र मे कहा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षो तक आपके पीछे खडा रहा लेकिन अब नही। पार्टी नेता कार्यकता और आमजन ने बडा स्नेह दिया लेकिन अब मुझे क्षमा करें।

74 वर्षीय रघुवशं प्रसाद सिंह को कोरोना पाजिदिव पाये जाने पर पिछले दिनों एम्स मे ंभर्ती किया गया था जहां से स्वस्थ्य होने के बाद होने वाली कमजोरी के चलते उन्हें फिर से एम्स की शरण मे जाना पडा था वहीं से उन्होनंे लालू प्रसाद को अपना इस्तीफा भेजा है।

माना जा रहा हेै कि वैशाली से पूर्व सांसद रामा सिंह के राजद में आने को लेकर हुए एक विवाद के चलते उन्होंनें राजद को अलविदा कहने का निर्णय लिया है, रामा सिंह के राजद में आने को लेकर रघुवंष प्रसाद ने विरोध किया था ओैर उनके राजद छोडने की चर्चा चली थी जिस पर आग तेजप्रताप के उस बयान ने लगा दी थी जिसमें तेज प्रताप ने उनकी तुलना एक लोटा पानी से करते हुए कहा था की पार्टी समुंद्र है उसमे ंसे एक लोटा पानी निकाल लेने से कोई फर्क नही पडता।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: