कैरियर/जॉब राजस्थान

यहाँ निकली कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर की बम्पर भर्ती, इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

Written by Vaarta Desk

जयपुर (राजस्थान)। चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण निदेशालय राजस्थान ने कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर के 6310 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदो हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 2 सितम्बर से आरम्भ हो गयी है और अन्तिम तिथि 16 सितम्बर रखी गयी हैं।

इस पद हेतु न्युनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यलय से कम्यूनिटी हेल्थ में बीएससी या नर्स की डिग्री होनी अनविार्य है। इस पद हेतु न्यूनतम आयू 18 वर्ष ओर अधिकतक आयू 45 वर्ष निर्धारित की गयी है। इस पद के लिए वेतन प्रतिमाह 25000 रूप्ये का निर्धारण किया गया है।

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 400 रूप्ये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 300 रूप्ये रखी गयी है, सभी पदेां पर चयन साक्षात्कार ेक आधार पर किया जायेगा। आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी के लिए विभाग के अधिकृत वेबसाइट rajswasthy.nic.in  पर जरूर जायें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: