गोंडा । लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में कई प्राध्यापकों और कर्मचारियों के पास साइबर हैकर्स के फोन आए और एटीएम के संबंध में जानकारी मांगी। बीते दो दिनों के अंदर महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों और कर्मचारियों के पास इस आशय के फोन आए कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, या आपके एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर क्या है?, आपका एटीएम कार्ड कब एक्सपायर हो रहा है? “मैं बैंक से मैनेजर बोल रहा हूं” वाक्य से शुरू करके ये सब जानकारियां मांगी गईं।
महाविद्यालय के डॉ. शिव शरण शुक्ल, डॉ. आर. एस. सिंह, डॉ. बजरंग बली श्रीवास्तव, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, डॉ मनोज मिश्र, डॉ. जे. बी. पाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ अशोक यादव इत्यादि कई प्राध्यापकों और कर्मचारियों के पास सिलसिलेवार फोन आए। चौंकाने वाली बात यह है कि हैकर्स के पास संबंधित व्यक्ति के बारे में कई जानकारियां पहले से थीं। उसकी बातचीत से यह भी पता चला कि वह स्थानीय व्यक्ति है।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि हाल में मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारियों का संभवतः दुरुपयोग किया जा रहा है।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी डॉ शैलेंद्र नाथ मिश्र ने मीडिया में इस आशय की जानकारी देकर सबसे अपील की है कि अपने बैंक से संबंधित किसी भी तरह की कोई जानकारी फोन पर साझा न करें।