गोण्डा। बार एसोसिएशन गोण्डा एवं सिविल वार एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त बार का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी एवं महामंत्री मनोजकुमार सिंह व प्रदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी से मिलकर बिन्दुवार मांग पत्र दिया।
मांग पत्र में सिविल कोर्ट परिसर मे पूर्व की भांति रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट चलाये जाने, न्यायिक प्रक्रिया में नकल एंव अन्य फीस बढ़ोत्तरी को वापस लिए जाने तथा सिविल कोर्ट परिसर मे जूनियर अधिवक्ताओं को बैठने के लिए सुविधाजनक टीन शेड का निर्माण कराए जाने , अधिवक्ताओ के प्रवेश हेतु गेट संख्या दो को आरक्षित करने, नई बिल्डिंग नाम से प्रचलित न्यायालय भवन मे व्याप्त गन्दगी, कमजोर भवन की मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण समस्याओं पर जनपद न्यायाधीश का ध्यान आकर्षित किया गया। जनपद न्यायाधीश ने सभी बिन्दुओं पर -विचार विमर्श किया गया। ज्ञापन पर सहमति व्यक्त करते हुए जनपद न्यायाधीश ने इसे लागू करने का अश्वासन दिया। इसी क्रम मे प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर जनपद में
बिगड़ती कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त कराने तथा तहसीलों मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आदि के सम्बन्ध में चर्चा कर ज्ञापन दिया गया। जिला अधिकारी ने अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल के मांग पत्र को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का अश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में उपेन्द्र मिश्र, श्रीमान सिंह, राजेन्द्र तिवारी,रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, माधव राज मिश्र, रामकृपाल शुक्ल, कौशल किशोर पाण्डेय, सन्तोष लाल तिवारी,अरविन्द कुमार पाण्डेय, सन्तोष कुमार ओझा,रामू प्रसाद शामिल रहे।