उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

विभिन्न समस्याओं को लेकर युवाओं ने बोला हल्ला, प्रशासन ने निकाला गांधी पार्क से बाहर

गोण्डा ! गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क गोण्डा में बेरोजगारी, निजीकरण, सरकारी नौकरियों में संविदाकरण के विरोध में भारी संख्या में गोण्डा के युवाओं ने प्रदर्शन किया ।

गांधी पार्क से अम्बेडकर चौराहा के लिए विरोध मार्च निकलने के पूर्व ही भारी पुलिस बल द्वारा युवाओं की आवाज़ को दबाने के लिए पार्क से युवाओं को बाहर निकल कर पार्क का गेट बंद कर दिया गया । इसके बाद भी युवाओं के द्वारा गेट के बाहर ही बैठ कर प्रदर्शन जारी रखा गया । आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी विभागों व इकाइयों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है उसका दुष्प्रभाव भविष्य में दिखेगा और देश पर पूंजीपतियों का राज होगा ।

विशाल सिंह व रजनी कान्त तिवारी ने कहा की समूह ख व ग की भर्ती प्रक्रिया में पांच साल की सविंदा पर सरकारी नौकरी देने की नियमावली लाई गई है उससे प्रदेश के युवाओं में काफी निराशा है । प्रदेश में पहले से 15 लाख संविदाकर्मी कार्यरत हैं जिनको सरकार से अभी तक स्थायी नही किया । शिक्षक भर्ती , रेलवे भर्ती , अधीनस्थ सेवा की सैकड़ो भर्तियां अभी लंबित है जिसपर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नही लिया जा रहा है ।

विनय यादव व अविनाश सिंह ने कहा कि पहले देश में जनप्रतिनिधियों की सेवा निवृत्ति आयु निर्धारण किया जाए उसके बाद ही सरकारी कर्मचारियों पर निर्णय लिया जाए । देश के जनप्रतिनिधि खुद तो भत्ता , पुरानी पेंशन का लाभ लेते हैं लेकिन अपनी पूरी जीवन सेवा देने वाले सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नही देते हैं । युवाओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए मांग की की देश मे बेरोजगारी दूर करने के लिए कमेटी का गठन हो और सरकारी उपक्रमो का निजीकरण एवं सरकारी नौकरियों में संविदाकरण को बढ़ावा देने पर सरकार पुनः विचार करें अन्यथा देश का युवा सड़को पर उतर कर सरकार की नीतियों का विरोध करेगा ।

युवाओं ने आगामी पांच अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेरोजगारी , निजीकरण व संविदा करण पर बड़ा आंदोलन करने का आव्हान किया ।

कार्यक्रम में छट्टी लाल यादव , गुड्डू साहू , रविराज , अंकित सिंह , राकेश निषाद , सुरेंद्र यादव , शिवम यादव , इशरार खान , बलराम तिवारी , दिनेश द्विवेदी , मेराज अहमद ,आशुतोष शुक्ला , रहमान वारसी , ऋषभ यादव , दीपू यादव , नानबाबू शर्मा , कुलदीप श्रीवास्तव , विकास सिंह , अंकेश यादव , वसीम खान , रवि यादव , बबलू पंडित , नवनीत मिश्रा , नितेश मिश्रा , सुभाष गौतम , पुल्लु यदुवंशी , अभिषेक यादव , संतोष यादव , सौरभ यादव , अनिल तिवारी , मुकेश तिवारी , सच्चिदानंद त्रिवेदी , भानु कोहली , विकास बाल्मीकि , विश्वनाथ मिश्रा , अंकित सिंह , रिजवान अंसारी , फरमान अली , फ़ैज़ हुसैन , शिवम तिवारी , प्रवीण सिंह , आदर्श अवस्थी , हर्षित मिश्रा , अशोक वर्मा सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: