लखनउ। नगर निगम, नगर पालिका के विस्तार से बेरोजगार हो रहे ग्राम रोजगार सेवकों केा योगी सरकार ने राहत देते हुए एक बडी घेाषणा की है जिससे न केवल रोजगार सेवकों में खुशी की लहर दौड गयी बल्कि उनके संघ ने मुख्यमंत्री का अभार भी जताया है।
नगर निगम और नगर निकायों के प्रस्तावित विस्तार में प्रदेश की लगभग 700 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवक बेरोजगार हो रहे है, वर्तमान कोरोना काल में यह बेरोजगारी इन रोजगार सेवकों पर भारी पडने वाली थी इसको दृष्टिगत रख्ते हुए प्रदेश के मुख्यमत्रंी योगी आदित्यनाथ ने इन्हें दूसरी रिक्त ग्राम पंचायतों में संमायोजित करने का निर्णय लिया हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस घोषणा का स्वागत करते हुए जहा सभी रोजगार सेवकों ने खुशी जताई हैं वही गं्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया है और निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे प्रदेश से बेरोजगार हो रहे सभी 700 रोजगार सेवकों और उनके परिवार लाभान्वित होगे।