अपराध उत्तर प्रदेश

गजबः अब तो यूपी पुलिस ने खोल दिया आनलाइन रिश्वत का धंधा, नही मिला नगद तो खाते में ट्ान्सफर कराये रिश्वत के पैसे

Written by Vaarta Desk

गाजियाबाद। पुलिस विभाग की रिश्वतखोरी तो जगजाहिर है परन्तु अपने रिश्वत खोरी की आदत को छुपाने और ढंकने के लिए अब तक यूपी पुलिस नगद का ही सहारा लेती थी परन्तु अब तो उसने आनलाइन रिश्वत लेना भी शुरू कर दिया है जो अपने आप में चैकाने वाला है।

एक ऐसा ही मामला इस महत्वपूर्ण जनपद से सामने आया है जिसमें मिल रही जानकारी के अुनसार जनपद के सिहानी गेट थाना अन्र्तगत एक फैक्ट्ी में काम करने वाला एक यूवक अपने एक साथी के साथ अपने व्यकितगत काम के सिलसिले में शास्त्री नगर आया हुआ था जहां किसी बात को लेकर वहीं के स्थानीय युवकों से कुछ विवाद हो गया, कर्मचारी युवक के मुबाबिक विवाद में दूसरे यूवक ने शराब की बोलत से उस पर हमला करना चाहा जिससे बात और बढ गयी, इसी बीच शास्त्रीनगर चैकी का दरोगा वहां पहुच गया और सभी को पकडकर चैकी ले आया। फैक्ट्ी कर्मचारी का कोई दोष न होने के बावजूद चूकि उसने शराब पी रखी थी इसलिए चैकी प्रभारी ने उस पर केस दर्ज करने का दबाव बनाया।

पीडित युवक ने बताया कि दरोगा ने जेल भेेजने की धमकी देकर उससे रिश्वत की मांग की तब उसने कहा कि उसके पास नकद पैसे नही है पैसे आनलाइन ट्ांसफर कर सकता हूें इस पर दरोगा ने अपनी परिवार के किसी महिला का खाता नम्बर देकर उस पर पैसे भेजने की बात कही, यूवक ने दरोगा के लिए नम्बर पर दस हजार रूप्ये की राशि टां्स्फर कर दी।

आनलाइन रिश्वत लेने की इस घटना पर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जांच में यदि आरोप सही पाये जाते है तो निश्चित तौर पर दरोगा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत नही मिली है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: