अपराध उत्तर प्रदेश

प्रधान की हुयी दिन दहाडे हत्या, ग्रामीणो ने किया हाइवे जाम

Written by Vaarta Desk

जौनपुर। क्लीनिक संचालक ग्राम प्रधान की बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाडे गोली मार कर हत्या कर दी, हत्या से आक्रोशित ग्रामीणो हाइवे जाम कर विरोध जताया।

घटना गुरूवार शाम की है जब जिले के अमारी ग्राम प्रधान बंसतलाल अपने गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर अपनी क्लीनिक पर थे, शाम लगभग आठ बजे बाइक पर सवार तीन बदमाशो ंने उनके क्लीनिक पर घुस कर उन्हें गोली मार दी। ग्राम प्रधान के साथ मौजूद उन्ही के गांव के रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि वह और बसंतलाल बैठे बात कर रहे थे कि तभी बाइक सवार बदमाश आये सभी ने अपने चेहरे ढकें हुए थे, उनमें से एक बदमाश ने पहले तो प्रधान का हाथ और मूहं बन्द किया और उनकी कनपटी से रिवाल्वार सटा कर फायर कर दिया, गोली लगते ही प्रधान गिर पडे और सभी बदमाश बाइक पर बैठ कर फरार हो गये।

बुरी तरह दहशत में आये रामतीर्थ किसी तरह गांव पहुचें और घटना की जानकारी से गावंवासियों को अवगत कराया, घटना से आक्रोशित गावंवासियों ने भारी संख्या में पहुच कर क्लीनिक को बंद कर हाइवे पर जाम लगा दिया। जब जाम से यातायात पुरी तरह अवरूद्व हो गया तब जाकर पुलिस को जानकारी हुयी तब एसओ पंकज पाण्डेय सीओ जितेन्द्र दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौेके पर पहुचें और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास आरम्भ किया।

घटना से बुरी तरह आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की हर बात को नजरअंदाज कर हत्यारों की तत्काल गिरफतारी की मांग करते रहे, मामला बढता देख नवागत एसपी राजकरन नययर भी मौेके पर पहुचें और पुलिस के उच्चधिकारियों को मामले से अवगत कराया, समाचार मिलने तक पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी जाम खुलवाया नही जा सका था। उधर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के दौरान तीन खाली कारतूस बरामद करने के साथ एक सदिग्ध व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: