कुछ दिनों पहले ही योगी सरकार ने लगाया है गैगंस्टर, तीनों चल रहे हैं फरार
मउ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रदेश को अपराध मुक्त करने के अभियान को अब अदालतोें का भी सहयोग मिल रहा है, अदालत का सहयोग आज इस रूप् मे ंसामने आया जिसमें कुछ ही दिनों पूर्व गैगंस्टर एक्ट लगाये गये मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दो सालों के विरूद्व आज जिले के विशेष न्यायाधीश गैगस्टर एक्ट ने सभी के विरूद्व गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
योगी सरकार के अभियान और न्यायालय के सहयोग की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश भर में माफियाओं अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में वाछिंत आईएस 191 गैग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उनके दो साले सरजील रजा तथा अनवर शहजाद के विरूद्व गैगेस्टर अदालत द्वारा एन बी डब्ल्यू वारंट जारी कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सरकारी ठेकों में फर्जी दस्तावेज लगाने तथा प्रशासन द्वारा कुर्क की गयी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में मुख्तार के साले सरजील रजा और अनवर शहजाद तथा सरकारी धन के गबन तथा अमानत में खयानत के आरोप में मुख्तार की पत्नी आफसा पर मुकदमा दर्ज किया गया था।