उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब

विधान परिषद मे रिक्त हैं 73 पद, मांगें गये आनलाइन आवेदन

Written by Vaarta Desk

लखनउ। उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सचिवालय ने विभिन्न पदो ंहेतु रिक्तियांें की घोषणा की है इन सभी पदेां हेतु आनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है आवेदन विगत 18 सितम्बर से ही प्रारम्भ भी हो चुके हैं जिनकी अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की गयी है, विषेष बात यह है कि इन पदों हेतु आवेदन शुल्क आवेदन जमा करने की तिथि के बाद आरम्भ होगी जो 13 अक्टूूबर से आरम्भ होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी।

विधान परिषद में खाली पदों के विवरण के बादे में बताया गया है कि रिव्यू आफिसर के 19 पद, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के 23 पद, सर्कल राइटर के 9 पद, रिब्यू आफिसर अकाउन्ट के 1 पद, रिसर्च असिस्टेंट के 3 पद, सिक्योरिटी असिस्टेंट के 6 पद, एडिटर के 1 पद, सर्विसर के 1 पद, और स्पेशल आफिसर पब्लिकेशन के 1 पद सहित कुल 73 पद रिक्त हैं। इन पदों हेतु न्यूनतम योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गयी है तथा सभी पदों हेतु उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग अलग निर्धारित की गयी है तथा वेतनमान की जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये 18000 से लेकर 209200 रूप्ये निर्धारित की गयी हैं।

आवेदन शुल्क की जानकारी मे बताया गया है कि सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1050 रूप्ये तथा एससी एसटी के लिए 800 रूप्ये रखी गयी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

रिक्तियों से सम्बंधित सभी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए विधान परिषद् की अधिकृत वेबसाइट uplegisassembly,gov.in पर अवश्य जाएँ

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: