दिल्ली। पिछले कुछ घटनाओं में इस बात के प्रमाण मिल रहे है कि भारतीय अपने वास्तविक हीरों को आदर और सम्मान देना केवल सोशल मीडिया पर ही जानते हेैं वास्तविक जीवन में इनका कही कोई भी स्थान नही हेंै जैसा कि पिछले दिनों मात्र एम कार्टून को शेयर करने पर जिस तरह वायू सेना के एक सेवानिवर््ृत अधिकारी को शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पीट दिया गया कुछ इसी तरह मात्र पाचं लाख रूप्ये के लिए जलसेना के एक रिटायर्ड अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। ये घटनायें इस बात का सबूत हैं कि हम अपने वास्वतिक हीरों का सम्मान वास्तव में नही ही करते है।
फिलहाल ये ताजा घटना पश्चिमी दिल्ली के द्वारका क्षेत्र की है जहंा जल सेना के रिटायर्ड अधिकारी बलराज देशवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार घटना रविवार की रात की है, रियल स्टेट का व्यवसाय करने वाले देशवाल एक व्यक्ति प्रदीप खोकर के पांच लाख रूप्ये का बकाया थे जो उन्हें खोकर को देने थे इसी लेनदेन के चलते देशवाल को गोली मारी गयी है। बताया जा रहा है कि जिस समय प्रदीप खोकर ने श्री देशवाल को गोली मारी वह अपने दोस्तों के साथ अपने बिल्डिंग के पाक्र्र्रिग एरिया में अपने दोस्तो के साथ बैठे थे, उसी समय खोकर वहां आया और पहले तो उनसे किसी बात पर बहस की और फिर उन पर गोली चला दी।
पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गोली श्री देशवाल के मूहं पर लगी थी, अस्पताल जाने पर डाक्टरेां ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होनंें बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहे प्रदीप खोकर को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।