हिमाचल प्रदेश। भाजपा की वरिष्ठ नेता ओैर पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का कोरोना के चलते निधन हो गया, श्रीमती शर्मा 70 वर्ष की थी। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही श्रीमती शर्मा की तबीयत सोमवार को ज्यादा बिगड गयी तो उन्हें आनन फानन में चंडीगढ लाया गया जहा उन्होनेें अन्तिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी थी।
प्रदेश के सिरमौर में पार्टी का झंडा बुलन्द करने वाली श्रीमती श्यामा शर्मा ने आपातकाल का भी सामना किया हेै और काफी समय तक जेल मंे भी रही थी। देहरादून के डीएवी कालेज से एलएलबी की पढाई करने वाली श्रीमती शर्मा एक सुलझी हुयी राजनेता के साथ एक तेजतर्रार अधिवक्ता भी थी।
नाहन के मेडिकल कालेज में उनका कोरोना सैम्पल लिया गया था उसके बाद उन्हें चन्डीगढ पीजीआई रेफर किया गया था। जहंा के सीएमओ के के पराशर ने उनके कोरेाना पाजिटिव होने की पुष्टि की थी।