हिमाचल प्रदेश। लगभग नौ किलोमीटर की सुरगं जिसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है का उदघाटन प्रधनमंत्री मोदी आगामी तीन अक्टूबर को करेगें इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्यमत्री जयराम ठाकुर ने दी है।
श्री ठाकुर ने बताया कि इस वावत चर्चा करने के लिए वह राजभवन गये थे जहंा राज्यपाल बगारू दत्तात्र्रेय ने चर्चा के दौरान बताया कि पीएम के अभी तक के तय कार्यक्रम के अनुसार वह तीन अक्टूबर केा पहले मनाली आयेगें उसके बाद लाहौल जायेगें।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उक्त जानकारी राजभवन में पत्रकारों से एक अनौपचारिक चर्चा के दौरान दी। सैन्य महत्व की इस सुरंग के उदघाटन का कार्यक्रम पहले सितम्बर मे ही रखा गया था लेकिन अब तीन अक्टूबर की तिथि निश्चित मानी जा रही है जिसे पीएमओ से भी स्वीकृति मिल चुकी है।
You must be logged in to post a comment.