उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

लाइनमैन रिज़वान के समर्थन में उतरे ग्रामीण, स्थानांतरण रोकने की उठाई मांग

दर्जनों ग्राम प्रधानों सहित ग्रामीणों ने विभाग को भेजा पत्र

गोण्डा ! एक लाइन मैन के स्थानांतरण को रुकवाने के लिए,ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता से उसके स्थानांतरण को रोकने व उसे कार्यरत स्थल पर ही तैनाती बनाये रखने की अनोखी मांग की है।

इस संबंध में विद्युत अभियंता द्धितीय को उपकेंद्र विद्युत सुभगपुर के कर्मचारियों व क्षेत्र के कई ग्राम सभा प्रधानों निवासियों ने एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।
इसमे मांग की गई है कि उपकेंद्र सुभगपुर में तैनात लाइन मैन रिजवान शाह अपने कर्तव्यों के प्रति सजग व ईमानदारी से कार्य करने वाला व्यक्ति है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में होने वाली परेशानियों का निवारण करने में रिजवान शाह सदैव अग्रणी रहते है।जिसका स्थानांतरण हो जाने से क्षेत्र के लोगों मे मायूसी छाई हुई है, लोगों का कहना है कि उसके चले जाने से क्षेत्र में फिर से आए दिन विद्युत आपूर्ति में बाधाएं आने लगेगी।

किसी लाइन मैन के लिए विद्युत अभियंता से स्थानांतरण रुकवाने के लिए ग्राम प्रधानों, ग्रामीणों व उपकेंद्र के कर्मचारियों का प्रार्थना पत्र दिया जाना अपने आप मे दिलचस्प व अनोखा है। ऐसा पहली बार है जब किसी लाइन मैन के लिए आधा दर्जन प्रधान व दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने स्थानांतरण रुकवाने की मांग की है।

सुभगपुर उपकेंद्र में तैनात रहे रिजवान शाह का स्थानांतरण इसके पूर्व में भी एक बार अन्य जगह के लिए किया गया था,किन्तु एक या दो वर्ष पश्चात वह फिर इसी उपकेंद्र पर भेज दिए गये थे जिनका फिर से स्थानांतरण हो गया।

इस संबंध में सुभगपुर प्रधान सुरेश कुमार, टिकरिया प्रधान कालिया, पंडरी बल्लभ प्रधान सुशीला, प्रधान राधिका देवी, प्रधान भीठी पथखोली मुक्ता प्रसाद व दर्जनों ग्रामीणों ने उसके स्थानांतरण को स्थगित किये जाने की मांग विद्युत अभियन्ता से की है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: