अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

नगर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध बार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आर टी ओ दलालों पर छापे के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता के साथ कि थी अभद्रता

गोण्डा। बार एसोसिएशन गोण्डा एवं सिविल वार एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त बार का एक प्रतिनिधिमंडल वृहस्पतिवार को अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी एवं महामंत्री मनोजकुमार सिंह व प्रदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे जिलाधिकारी से मिलकर बिन्दुवार मांग पत्र दिया। जिसमे कल नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा उप सम्भागीय परिवाहन के कार्यालय परिसर पर की गयी छापेमारी के दौरान एक अधिवक्ता जिसने अपना परिचय भी नगर मजिस्ट्रेट को देने के बाद भी नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवाहार करते हुए आर,टी,ओ,आफिस गोण्डा के परिसर मे दुबारा दिखाई न पडने की चेतावनी भी दे डाली, आक्रोश मे आकर अधिवक्ता की वक़ालत निकाल दूंगी आदि अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुयें चेतावनी दे डाली,
जिसके कारण आज बार एसोसिएशन गोण्डा के सभागार मे दोनो बार की एक संयुक्त बैठक कर सर्वसम्मत से उपस्थित सभी अधिवक्ताओ ने नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती बंन्दना त्रिवेदी द्वारा अधिवक्ताओ के प्रति असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किये जाने की घोर निन्दा की गयी,

तथा भविष्य मे जिले के किसी अधिकारियो द्वारा अगर किसी अधिवक्ता को परेशान, अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करने वाले किसी भी अधिकारी को बार एसोसिएशन गोण्डा बर्दाश्त नही करेगा , तथा नगर मजिस्ट्रेट का जिले से जब तक स्थान्तरण नही होगा तब तक उक्त कोर्ट का अनवरत बहिष्कार रहेगा,
तथा उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय गोण्डा मे व्याप्त भ्रष्टाचार व लूट-खसोट पर तत्काल रोक लगाते हुये उक्त कार्यालय पर कार्यरत समस्त कर्मचारियो के सम्पदा की जांच करायी जाये और उप सम्भागीय परिवाहन कार्यालय गोण्डा के जिम्मेदार अधिकारियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित किया जायें

नगर मजिस्ट्रेट के कृत के कारण आज जनपद के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे , जिलाधिकारी गोण्डा को ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियो को पुनः मर्यादित, भाषा का प्रयोग न करने एंव पुनः कोई अधिकारी पुनरावृत्ति न करे आदि के सम्बन्ध में चर्चा कर ज्ञापन दिया गया। जिला अधिकारी ने अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल के मांग पत्र को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का अश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में- उपेन्द्र मिश्र, श्रीमान सिंह, राजेन्द्र तिवारी,रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, माधव राज मिश्र, रामकृपाल शुक्ल, कौशल किशोर पाण्डेय, सन्तोष लाल तिवारी,अरविन्द कुमार पाण्डेय,अनुपम शुक्ल,राजकुमार चतुर्वेदी, सन्तोष कुमार ओझा,रामू प्रसाद,विन्देश्वरी दूवे,रामबुझारत दूवे, अनिल सिंह, डी,पी,ओझा, गौरीशंकर चतुर्वेदी, महाराज श्रीवास्तव, रितेश यादव ,जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल, विनय कुमार मिश्र,चन्द्रमणि तिवारी ,हरिश्चंद्र बाजपेई, सच्चिदानंद मिश्र सहित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: