अपराध दिल्ली व्यवसाय

आधे दाम पर आइफोन देने का झांसा दे किया 100 करोड की ठगी, इस ई कामर्स कम्पनी के सर्वर को किया था हैक

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। एक ई कामर्स कम्पनी के सर्वर को हैक कर लोगों को लगभग 100 करोड रूप्ये का चूना लगाये जाने का मामला सामने आया हेै। हालाकि पुलिस ेन मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफतार भी कर लिया है।

ई कामर्स कम्पनी निबंस एडकाम के शिकायत के बाद हरकत में आयी फेज 3 पुलिस और साइबर सेल ने जाचं आरम्भ की तो जो जानकारी निकल कर सामने आयी वो काफी चैकाने वाली थी, पुलिस ने जाचं में साउथ गणेश नगर के रहने वाले अकिंत तथा हर्षित रमोला, गेटर नोयडा का रहने वाला आकाश बंसल तथा हापुड के रहने वाले आकाश कंसल को गिरफतार किया तो जानकारी निकल कर सामने आयी वह इस तरह थी।

आरोपियों ने बताया कि वे एडकाम के सर्वर को हैक कर फर्जी बेबसाइट के माध्यम से लोगों को सस्ते मे सामान बेचने का लालच देते थे इसके लिए उन्होेंेने लगभग 90 लाख लोगो को एसएमएस भेजा था उनमे ंसे कई लोगों ने सामान के लिए बुकिंग भी करायी थी। उन्होेेेंनें बताया कि खास कर वे अपने ग्राहको ंको आइफोन देने का लालच देते थे वह भी आधे दाम पर।

खास बात तो यह है कि इन आरोपियों में दो सगे भाई है, सेन्ट्ल नोयडा के डीसीपी हरीश चन्द्र ने जानकारी दी कि ई कामर्स कम्पनी एडकाम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फेस 3 मे इस बात का मुकदमा दर्ज कराया गया कि कुछ लोग कम्पनी का सर्वर हैक कर लोगों को सस्ते दामों में सामान बेचने का प्रयास कर रहे है जिसकी छानबीन मे ंउक्त लोगो को हिरासत मे लिया गया है जिनसे पूछताछ मे ंजो जानकारी निकल कर आयी है उसके मुताबिक इन दो भाईयों के साथ और भी लोग इसमें शामिल हैं जिनकी भी पहचान कर जल्द गिरफतार किया जायेगा।
डनहोेनंें बताया की गिरफतार किये गये चारों आरोपियों के पास से नगद 18 लाख रूप्ये के साथ 10 मोबाइल, 5 लैपटाप, 12 डेबिट कार्ड, 4 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 2 डोगंल, 2 चेकबुक, तथा दो एपल की  घड़ी बरामद की गयी हे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: