उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार को मिला प्रशस्ति पत्र

कोरोना काल मे बेहतर प्रबंधन पर किये गए सम्मानित

गोण्डा ! कोविड काल मे प्रवासी मजदूरों को युद्ध स्तर पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर भेजने और संकट के समय समाज के गरीब तबके का साथ देने के लिये और रेसुब गोंडा के जवानों को कोविड से बचाने के लिये बेहतरीन कार्य करने वाले रेसुब निरीक्षको को RPF के महानिदेशक अरुण कुमार ने हौसला अफजाई के लिये प्रशस्ति पत्र दिए गए है

जिसमे रेसुब निरीक्षक प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया l उक्त सम्मान को महानिदेशक की ओर से आईजी RPF अतुल कुमार श्रीवास्तव ने DIG एस के सैनी और सीनियर कमांडेंट अमित प्रकाश मिश्रा की उपस्थिति में दिया गया l

पूर्वोत्तर रेलवे में इनके अतिरिक्त सहायक सुरक्षा गोरखपुर क्षेत्र रविशंकर सिंह, निरीक्षक बस्ती नरेंद्र यादव, निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, निरीक्षक अभय राय को दिया गया है l

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: