लखनउ। आज बहुजन समाज पाटी मुखिया मायावती ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वे भी बिहार चुनावों में अपनी दस्तक देंगी इसके लिए उन्होनें अपनी जोडी दार पार्टी की भी घोषणा कर दी है।
बिहार चुनावों मे ंबहुजन समाप पार्टी ने उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्ीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावो में अपनी ताल ठोकेगंी। उधर राष्ट्ीय लोकसमता पाटी के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने भी इसी बात की घोषणा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन करेगी जिसका नेतृत्व वह स्वयं करेगें।
ज्ञात हो बिहार चुनावों की तारीखों को एलान चुनाव आयोग के द्वारा किये जाते ही दलों के आपसी गठजोड का खेल शुरू हो गया है, अभी तक एनडीए के सहयोगी रहे उपेन्द्र कुशवाहा ने अब मायावती का दामन थाम लिया, वही पहले एनडीए का हिस्सा रहे हम के जीतन राम मंाझी ने फिर से एनडीए में आने के संकेत दे दिये है, वही पिछले काफी समय से एनडीए का हिस्सा रहे लोकजनशक्ति पाटी ने एनडीए से अलग होने के संकेत देने आरम्भ कर दिये हैं।