उत्तर प्रदेश राजनीति

आठ के बजाय सात ही सीटों पर होगें उत्तर प्रदेश मे उपचुनाव

Written by Vaarta Desk

लखनउ। आज चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में रिक्त विधानसभा के लिए उपचुनावों की घोषणा कर दी है हैरानी की बात तो यह है कि यहां पर आठ रिक्त सीटों के स्ािान पर सात ही सीटों पर उपचुनाव कराये जायेगें।

रामपुर की स्वार सीट के बजाय अन्य सभी रिक्त विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराये जायेगें जिसके लिए अधिसुचना आगामी 9 अक्टूबर तथा मतदान 3 नवम्बर को कराये जायेगें, वोटो की गिनती और परिणाम 10 नवम्बर केा घोषित कर दिये जोयगें।

जिन सात सीट पर उपचुनाव होने है उनमें मल्हनी से समाजवादी पाटी के विधायक पारसनाथ यादव, नौगांव सादात से भाजपा के चेतन चैहान, घाटमपुर से कमल रानी वरूण, बुलंदशहर से वीरेन्द्र सिंह सिरोही, देवरिया से जन्मेजय सिंह के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव होने है।

वही उन्नाव के बांगरमउ से दुष्कर्म के आरेप मे ंजेल की हवा खा रहे कुलदीप सिंह सेंगर तथा टूंडला के विधायक एसपी सिहं बघेल के सांसद निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुयी सीट पर उपचुनाव होने है।

निर्वाचन नामांकन के समय गलत जानकारी देने के मामले में निरस्त हुए रामपुर के स्वार विधान सभा का उपचुनाव अभी नहीं कराया जायेगा यहां से समाजवादी पार्टी के आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को चुना गया था !

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: