अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

ट्रक में घुसी बाइक, एक की मौत दो घायल

तरबगंज (गोण्डा) ! थाना तरबगंज क्षेत्र के रगडगंज बाजार चौराहे पर शनिवार की बड़ी सुबह उमरी बेगमगंज की ओर से आ रही मोटरसाइकिल, कर्नलगंज-नवाबगंज मार्ग से गुजर रहे ट्रक में घुस गई। जिसमे मिश्रन पुरवा उमरी बेगमगंज निवासी मोटरसाइकिल सवार विकास पाठक 22 वर्ष पुत्र स्वामीनारायण पाठक, विक्रांत पाठक 19 वर्ष पुत्र स्वामीनारायण पाठक व अंशिका पाठक 16 वर्ष पुत्री श्यामनाथ पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगो ने तीनो घायलो को सीएचसी बेलसर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला असप्ताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विकास पाठक की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य घायलो का इलाज अब भी चल रहा है।

चौकी इंचार्ज जय हरि मिश्रा ने बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है। ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: