शिमला (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी और नागालेैड के राज्यपाल रह चुके अश्वनी कुमार का शव उनके आवास से लटका हुआ पाया गया, उनके शव का पास से एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आ रही है जिसमें बीमारी से तंग आकर अपनी जान देनेे की बात बतायी जा रही है।
बुधवार को शिमला के बा्रकहास्ट स्थित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अश्विनी कुमार के आवास से उनका लटका हुआ शव पाया गया, श्री कुमार के शव के पास से मिले सुसाइड नोट मेें लिखे विषय पर विश्वास किया जाये तो उन्होनें अपनी बीमारी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। सुसाइड नोट के अनुसार उन्होेंने लिखा है कि जिन्दगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं और मौत के बाद उनके अंग दान कर दिये जाये।
आईपीएस श्री कुमार का जन्म हिमाचल के ही नाहन में हुआ था उन्होनें सीबीआई सहित एलीट एसपीजी मे ंभी विभिन्न जिम्मेदार पदों पर भी अपनी सेवाये दी थी, उन्हें नागालैड का राज्यपाल भी नियुक्त किया गया था जहां से उन्होनें वर्ष 2014 में त्यागपत्र दे दिया था। अश्वनी कुमार की इस आकस्मिक मृत्यू पर उनके साथ कार्य कर चुके अधिकारियों में उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
उनके मौत की खबर पाकर एफएसएल की टीम के साथ एसपी शिमला मोहित चावला भी अपनी दल बल के साथ बुधवार की देर रात श्री कुमार के आवास पर डटे रहे।