उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

मील का पत्थर साबित होगी स्वामित्व योजना- सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह

केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘स्वामित्व योजना’’ का प्रधानमंत्री ने किया शुभारम्भ।

गोण्डा ! केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी नवीन ड्रोन प्रोद्यौगिकी ग्रामीण सर्वेक्षण ‘‘स्वामित्व योजना’’ का शुभारम्भ आज करते हुये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश भर के 6 राज्यो के 763 गांवों के लोगों को ‘‘ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी)’’/प्रापर्टी कार्ड का डिजिटल वितरण किया गया। उन्होंने लाइव प्रसारण के माध्यम से स्वामित्व योजना लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

वहीं जनपद की तहसील तरबगंज के 06 गांवों और तहसील करनैलगंज के 05 सहित जिले के कुल 11 गांवों में स्वामित्व योजना के तहत चयनित गांवों के लोगों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर तहसील तरबगंज में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि योजना के शुभारम्भ से देश आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। स्वामित्व योजना के तहत ‘‘ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी)’’ का उपयोग कानूनी दस्तावेज के रूप में प्रयोग करने पर गांवो में विवादों की समाप्ति होगी। गांवो का सटीक लैण्ड रिकार्ड होने के साथ-साथ आर्थिक उपार्जन की सम्भावना भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि गांवो में रहने वाले गरीब परिवारों को स्वरोजगार सृजन के लिये बैंकों द्वारा आसानी से कर्ज आदि की सुविधायें भी मुहैया करायी जा सकेंगी।

इस अवसर पर विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय ने कहा कि गांवो का सटीक लैण्ड रिकार्ड होने से ग्राम पंचायतों मे बनने वाले स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक शौचालय आदि का कार्य विवादरहित व त्वरित गति से कराया जा सकेगा। इससे गांवो का विकास भी तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रत्येक ग्राम पंचायतों का काम-काज आनलाइन एवं जीयो टैगिंग के साथ-साथ पारदर्शिता से कराया जायेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग हाल में लाइव प्रसारण के पश्चात इस पायलट प्रोजेक्ट स्वामित्व योजना के बारे में बताया कि स्वामित्व योजना में जनपद के 11 गॉव को चयनित किये गये हैं, जिसमें तहसील तरबगंज के जमालुद्दीनपुर, डीडिसिया खुर्द, पूरे सकीर, भेदौरा, मुंजेड तथा करनैलगंज के ज्ञानपुर, ठठिया मटेहिया, धनखर, धानी गांव और सहजौरा शामिल है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना मील का पत्थर साबित होगी और ग्रामीणों का अपनी सम्पत्ति के स्वामित्व का दस्तावेज होगा। इसके माध्यम से लोग बैंक लोन सहित कई वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
इसी क्रम में तहसील करनैलगंज में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह की उपस्थिति में लाभार्थियों को ‘‘ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी)’’/प्रापर्टी कार्ड वितरण कराया गया।

तहसील सभाकक्ष में उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना के कार्यक्रम का शुभारम्भ से लेकर उदबोधन के समाप्ति तक लाइव प्रसारण उपस्थित व्यक्तियों द्वारा देखा गया।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, एसडीएम करनैलगंज ज्ञान चन्द्र गुप्ता, एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: