अटल टनल के शुभारम्म्भ के अवसर पर सम्पर्क में आये कई नेता आ चुके हैं कोरोना पाजिटिव
शिमला (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमत्रंी जयराम ठाकुर के कोरेाना पाजिटिव पाये जाने के समाचार मिल रहेे है। पिछले पांच अक्टूबर से होम क्वारंटीन हुए मुख्यमंत्री की रिपोर्ट सोम वार को पाजिटिव पायी गयी है।
ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमत्रंी जयराम ठाकुर अटल टनल के उदघाटन के एक दिन पूर्व अपने ही विधायक संुरेन्द्र शौरी के सम्पर्क में आये थे जिन्हें एक दिन बाद ही करोना पाजिटिव पाया गया था। बताया जा रहा है कि टनल के उदघाटन के बाद मुख्यमत्री जिस हेलीकाप्टर से आये थे उसमें उनके निजी प्रधान सचिव आर एन बत्रा भी थे जिन्हें भी उदघाटन के तीन दिन बाद कोरोना पाजिटिव पाया गया था।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने टवीट मे ंइस बात की जानकारी भी दी थी कि वे बीते एक सप्ताह से होम क्वारंटीन है उन्हें दो दिन पहले ही कोरोना पाजिटिव होने के लक्षण दिखाई दे रहे थे, सोमवार को कराये गये टेस्ट में इस बात की पुष्टि हो गयी कि वे कोरोना पाजिटिव हैं।