अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

बच्चियों पर एसिड अटैक की बड़ी घटना, पुलिस अधीक्षक पहुंचे जिला चिकित्सालय, जल्द गिरफ्तारी का किया दावा

परसपुर (गोण्डा) ! जिले के थाना परसपुर स्थित पसका में देर रात अपने दोमंजिला घर में ऊपर कमरे में सो रही तीन नाबालिग बच्चियों के ऊपर दबंग हमलावरों ने तेजाब फेंक कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

बच्चियों की चीख पुकार सुनकर पिता जब कमरे का दरवाजा खोल कर अंदर पहुंच तो वहां की स्थिति देख हतप्रभ रह गए, पिता ने बच्चियों को जब अपने गोद में उठाया तो उसकी बनियान गाल कर जल गई, तभी उसे यह पता चला कि बच्चियों पर तेजाब फेंका गया है।

बच्चियों की चीख पुकार होने पर हमलावर अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गए। गंभीर घायल बच्चियों को सुबह करीब 4 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। जिले में अभी एक पुजारी को गोली मार कर हत्या के प्रयास किये जाने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि थाना परसपुर के पसका क्षेत्र में तीन नाबालिग बच्चियों के ऊपर तेजाब डाल कर दबंग बदमाशो ने पुलिस के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

घायल बच्चियों के पिता भुलाई के अनुशार देर रात करीब 2 बजे उसे अपने घर के दूसरी मंजिल से बच्चियों के चीखने की आवाज सुनाई दी। जब वह भाग कर वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी बड़ी बेटी खुशबू (17)वर्ष अपने साथ अपने दोनों बहनो कोमल(12) व आँचल(7) को अपने साथ लिए चीख रही थी। जब वह पास पहुँचा तो देखा कि तीनों के कपड़ों से धुआं उठ रहा है। वह उन्हें जब अपनी गोद मे उठाने लगा तो उसकी बनियान जल उठी। तब उसे पता चला कि उसकी बेटियों पर किसी ने तेजाब फेंक दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जिला अस्पताल खुद बच्चियों के हाल जानने पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों से मिल कर उनके स्थिति की जानकारी ली जहां डॉक्टर विकास सेठी, डॉक्टर वी सी गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है। बड़ी बेटी खुशबू करीब 30% तक जली है जो की जल्द ही रिकवर हो जाएगा।

पुलिस कप्तान श्री पांडेय ने बताया कि परिजनों के अनुसार यह एसिड अटैक था हमलावर अंधेरा का फायदा उठाते हुए बल्लियों के सहारे छत पर पहुंचे फिर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। अभी तक परिजनों की तरफ से नामजद कोई तहरीर नही मिली है।जल्द ही पुलिस आगे की कार्यवाही करके जो भी दोषी है उन्हें पकड़ लेगी। जल्द ही घटना का अनावरण भी कर दिया जाएगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: