अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

कौड़िया पुलिस की कारगुजारी, पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी नही करती कार्यवाही

दिव्यांग दलित पर पर दबंगों ने किया था हमला

गुब्बारा बेच जीवन यापन करता हैं दिव्यांग

आर्यनगर (गोंडा)। मामला आर्यनगर बाजार पर पेट्रोल पम्प के पास का हैं ! मोतीगंज क्षेत्र का रहने वाला मूल निवासी विकलांग व्यक्ति राज करन ने बताया कि वह विकलांग हैं इसलिए मेहनत का काम नही कर सकता हैं आर्यनगर बाजार में सिंह पेट्रोल पम्प के पास सड़क के किनारे गुब्बारा बेच कर पेट पालता हैं जिससे मंगल नगर निवासी जाकिर गुब्बारा खरीदकर ले गए पंचर करने के बाद वापस करने लाए मना करने पर अपने गुर्गो के साथ आकर जानलेवा हमला कर दिया

उसकी पत्नी बचाने दौड़ी तो उसके साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक गालियां देते हुए बाजार से भाग जाने की धमकी दिया जिस समंध में पीड़ित ने आर्यनगर चौकी व कौड़ियां थाने पर तहरीर दी कोई कार्यवाही नही हुई, हद तो तब हो गयी जब पीड़ित ने कप्तान गोण्डा से न्याय की गुहार लगायी जहां से कार्यवाही का आदेश हुआ लेकिन पुलिस ने अभियुक्तो से मोटी धन उगाही करके मामले को ठंढे बस्ते में डाल कर दफन कर दिया न मुकदमा पंजीकृत किया न ही कोई कार्यवाही हुई !

पीड़ित राम करन ने प्रशासन पर अंगुलियां उठाते हुए आंख में आंशु भर कर पूंछा क्या यही हैं राम राज्य ? कप्तान के यहां माथा टेकने के बाद भी कौड़ियां पुलिस गैर क्षेत्र का होने के नाते कार्यवाही नही कर रही हैं, यदि कार्यवाही नही होगी तो पलायन को हूँगा मजबूर, अब देखना होगा क्या कौड़ियां पुलिस के कान में जूं रेंगता हैं कि नही ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: