अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

पुलिस मुड़भेड़ में हत्थे चढ़ा एसिड अटैक का आरोपी, देशी तमंचे सहित कारतूस बरामद

गोण्डा ! करनैलगंज थाना परसपुर के पसका में तीन बच्चियों पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने नाटकीय ढंग से वांछित अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। यह कामयाबी पुलिस को एस ओ जी व परसपुर की संयुक्त टीम के द्वारा प्राप्त हुई।
टीम ने मिलकर करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित वैकुंठ नाथ माहा विद्यालय के पास एक मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी है।

पुलिस टीम को सुरक्षित बताया जा रहा है। तलासी के दौरान उसके पास से एक देसी तमंचा व कई कारतूस भी बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल बच्चियों के बयान में अभियुक्त आशीष का नाम प्रकाश में आया था। जिसे पुलिस सरगर्मी में तलाश कर रही थी।जब उसे सूचना मिली कि अभियुक्त अपनी बहन के घर विशेश्वर गंज बहराइच से आ रहा था। पुलिस ने घेराबन्दी कर उसे करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर वैकुंठनाथ महाविद्यालय के पास देवा पसिया मोड़ के पास रोकना चाहा तभी उसकी बाइक फिसल कर गिर गयी। उठते ही उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया।पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लग गयी, और उसे दबोच लिया गया।

पुलिस ने उसके पास से देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। घायल आशीष को पहले सी एच सी करनैलगंज में भर्ती कराया गया था जहाँ से उसे जिला अस्पताल गोण्डा में लिए रिफर कर दिया गया। इस वक़्त वह जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड में एक निजी कमरे में पुलिस की अभिरक्षा में इलाज करा रहा है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: