गोंडा ! थाना वजीरगंज अन्तर्गत मई माह में पकड़े गए खाद्यान्न की स्थगित नीलामी अब ई-टेण्डरिंग के माध्यम से होगी। नीलामी के लिए 26 नवम्बर 2018 से ई-टेण्डरिंग के माध्यम से आॅन लाइन आवेदन शुरू हो जाएगें। यह जानकारी देते हुए नीलामी समिति के अध्यक्ष एसडीएम तरबगंज सौरभ भट्ट ने बताया कि छापेमारी के दौरान थाना वजीरगंज में पकड़े गए पचास किलो वजन वाली 5296 बोरी गेंहू व 2663 बोरी चावल, 01 जनरेटर, 02 इलेक्ट्रानिक कांटा, बोरों को सिलने वाली मशीन की नीलामी के लिए ई-टेण्डरिंग के माध्यम से 26 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक निविदाएं प्राप्त की जाएंगी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम की मौजूदगी में 05 दिसम्बर को टेक्निकल बीट व 06 दिसम्बर को फाइनेनन्सियल बीट खेली जाएगी। नीलामी के लिए इच्छुक आवेदकों को फार्म व अन्य जानकारियां ई-टेण्डरिंग की वेबसाइट http:etender.up.nic.