प्रयागराज। कानून के खौफ का बदमाशों में किस तरह लोप होता जा रहा है विगत में घटी घटनाओं के अलावा प्रयागराज में घटी यह घटना स्पष्ट प्रमाण दे रही है जिमसें एक युवक की हत्या कर उसका जीभ काट दिया गया, इतना ही नही बेखौफ बदमाशों ने उसके शव के साथ बेरहमी दिखाते हुए उसे पेड से भी लटका दिया।
घटना जिले के थाना कोहडौर अन्र्तगत ग्राम पूरबपटटी की है जहां के निवासी माता प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र कन्हैयाला की दरिदंगी से हत्या किये जाने का समाचार मिल रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार कन्हैयाला प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा था, लाकडाउन के कारण वह अपने गांव में ही रहकर पढाई करता था, रविवार की सुबह निकला कन्हैयालाल जब देर रात तक घर नही पहुचा तो परिजनो ंने उसकी खोजबीन आरम्भ की लेकिन उसका कही पता नही चला।
सोमवार की सुबह कन्हैया के परिजनो केा समाचार मिला कि कन्हैया का शव वहा से लगभग तीन किलोमीटर दूर चमरौधा नदी के पास एक पेड से लटका हुआ है, परिजन तत्काल वहां पहुचे तो देखा की कन्हैया का शव पेड से लटका हुआ है और उसका पैर जमीन से रगड खा रहा हैं।
घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस जब कन्हैया का शव उतारने की कोशिष करने लगी तो परिजनो ंने पडोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया।
परिजनों के हंगामें की खबर पर जब सीओ सिटी अभयं पाण्डेय वहां पहंचे तो परिजनों ने घटना स्थल पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए कहा कि पहले आरोपियों की गिरफतारी की जाये तभी वे कन्हैया का शव ले जाने देगें।
परिजनों सहित अन्य ग्रामवासियों द्वारा किये जा रहे हंगामें को बढता देख पुलिस ने आरोपी महिला सहित अन्य दो को अपनी हिरासत में ले लिया तब जाकर कही घंटो चले हंगामें की समाप्ति हुयी और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने में कामयाब हुयी, सीओ अभय पाडेय ने बताया कि अभी किसी की तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर उसी के मुताबिक कार्यवाही की जायेगी।