अंतर्राष्ट्रीय अपराध

अमेरिका तोड रहा अपना ही सत्तर सालों का रिकार्ड, मौत का इंजेक्शन दे दिया जायेगा मृत्यूदंड

Written by Vaarta Desk

अमेरिका। अमेरिका मे ंपिछले सत्तर सालों से किसी को मृत्यूदंड नही दिया गया है हत्या की आरोपी एक महिला को म्त्यूदंड देकर अब अमेरिका अपने इसी रिकार्ड को तोड रहा है।

प्रकरण एक महिला द्वारा एक गर्भवती महिला की हत्या और उसका पेट काटकर बच्चे के अपहरण जैसे सनसनी खेज मामले से जुडा हुआ है। प्रकरण 23 वर्षीय बाबी स्अीनेट और 36 वर्षीय मांटोगोमरी से जुडा हुआ है। अधिकारियों की माने तो वर्ष 2004 में पालतू कुुत्ते को खरीदने के बहाने मांटगोमरी बाबी स्अीनेट के घर पहुची और पहले तो उसने रस्सी से बाबी का गला घोट उसकी हत्या कर दी फिर उसका पेट फाडकर उसके बच्चे को लेकर फरार हो गयी, बताया जाता है कि बाबी उस समय आठ माह की गर्भवती थी।

पुलिस की कार्यवाही के दौरान हिरासत में आयी माटगोमरी ने अपनी अपराध भी कबूल किया था जिसमें उसे वर्ष 2008 में अपहरण और हत्या का दोषी ठहराया गया था।

यहां यह भी बताना आवश्यक है कि अमेरिका में वर्ष 1953 में किसी महिला केा फांसी दी गयी थी तब के बाद अब मांटगोमरी को मृत्यूदंड दिया जा रहा है मिल रही जानकारी के अनुसार मांटगोमरी को आगामी 8 दिसम्बर को इन्जेक्शन लगाकर मृत्यूदंड दिया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: