गोण्डा ! परेशान स्थिति में आरपीएफ को मिली नाबालिग को आवश्यक कार्यवाही कर चाइल्ड लाइन को सौप दिया !
आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को समय 10.30 बजे उनि ललितेश कुमार सिंह महिला प्रशिक्षु प्रियंका के साथ अपराधिक गतिविधि निगरानी डियूटी में पीएफ नं0 2 पर गश्त कर रहे थे इस दौरान उन्हें एफओबी के पास एक लडकी घबडाई हुई अवस्था में मिली जिसे उससे सहानुभूति पूर्वक उसका नाम पूछा गया तो अपना नाम हीना पुत्री रोजन मिस्त्री निवासी बक्शीपुर थाना देहात कोतवाली बहराइच जिला बहराइच उम्र 14 वर्ष बताई !
बच्ची से घर से आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि मैं मसकनवा जाने के लिये घर से निकली थी और यहाॅ स्टेषन पर आ गयी अब मुझे घर जाना है। जिसे उप स्टेशन अधिक्षक/गोण्डा के माध्यम से चाइल्ड लाइन के सदस्य देवी दयाल तिवारी, नजीया खातून व कान्स आनन्द कुमार रेसुब पोस्ट गोण्डा द्वारा सीडब्लूसी/गोण्डा को समय 11.45 बजे सुपुर्द कर दिया गया!