प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क दुर्घटनामें लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा “हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं : PM @narendramodi
गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है एक पिता ने अपनी दो वर्ष की मासूम बेटी की मात्र इसलिए नृशंस हत्या कर दी क्योकि उसे शक था िकवह बेटी उसकी नही किसी ओैर की है। हालाकि पुलिस ने हत्यारोपी पिता को हिरासत में ले लिया है ओैर मृत बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना जनपर के चिलुआताल क्षेत्र का है जहंा के ईट भठठे पर काम करने वाला एक मजदूर इस कदर दरिंदा हो गया कि उसे अपनी ही मासूम बेटी की हत्या करने मे ंजरा भी दर्द नही हुआ। मिल रही जानकारी के अनुसार हत्यारोपी पिता 14, 6 और दो वर्ष बच्ची सहित तीन बच्चों का पिता है। बताया जा रहा है िकवह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी को मारतापीटता था। उसकी इसी आदत से आजिज आकर पत्नी अपने पिता के साथ मायके चली गयी थी। कुछ दिनो ंबाद अपनी बडी बेटी के इलाज का बहाना बना पत्नी और बच्चो को अपने घर ले गया जहां उसने अपनी छोटी दो वर्ष की बेटी की बेदर्दी से दबा कर हत्या कर दी।
अपनी मृत बच्ची का शव लेकर ज बवह ईट भटटे पर पहंचा तो वहा कोहराम मच गया। वहां मौजूद भटठे के मैनेजर और अन्य लोगो ने उसे एक कमरे मे बन्द कर पुलिस को सूचित किया जिसने पहुच कर हत्यारोपी पिता को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी पिता को इस बात का शक था कि उसकी तीसरी बेटी उसकी नही किसी ओर की है जिस कारण उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जहां आरोपी को अपनी हिरासत मे ंले लिया वही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। और मामले की जांच मे ंलग गयी।
हाथरस (उत्तर प्रदेश)। अब इसे हाथरस का दुर्भाग्य कहें या फिर सुर्खियों में रहने की चाहत, यही की एक बेटी के साथ बलात्कार के बाद हत्या का वह मामला जो काफी सुर्खियों मे ंरहा अभी तक शांत भी नही हुआ था कि एक और बेटी पर दुखो ंको पहाड टूट पडा। खेत मे ंकाम कर रहे किसान को सपा नेता ने दिनदहाडे गोलियों से भून दिया, कारण रहा उनका अपनी बेटी के साथ किये गये छेडछाड की शिकायत तथा उसकी पैरवी करना। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है, बेटी के साथ हुयी इस नाइसाफी पर बुरी तरह नाराज मुख्यमत्रीं येागी आदित्यनाथ ने सभी आरापियों पर रासुका लगाने का भी आदेश दे दिया है।
मामला वर्ष 2018 का है जब जिले के सासनी थाना क्षेत्र के एक गावं के निवासी किसान ने अपनी बेटी के साथ हुयी छेडछाड का मुकदमा लिखाया था। छेडखानी का आरोपं सपा नेता गौरव शर्मा पर लगा था। मामले मे ंपुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंुकदमा दर्ज कर आरेापी को जेल भेज दिया था जहां उसने पन्द्रह दिनो तक जेल की हवा भी खायी थी। बताया जा रहा हेै जमानत पर छुटने के बाद से ही सपा नेताय किसान को बराबर धमकी देता रहता था कि वह उस पर किये गये केस को वापस ल ेले, लेकिन उन्होनें अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय पर समझौता नही किया और केस वापस लेने से इन्कार कर दिया।
सेामवार को जब वह अपने खेत में आलू निकलवा रहे था उसी समय सपा नेता गौरव शर्मा अपने कई साथियों के साथ आया और ताबडतोड पिता पर कई राउण्ड फायरिगं झोक दिया। मामले मे हाथरस की इस बेटी द्वारा थाने मे दी गयी तहरीर पर कार्यवाही करते हुए सपा नेता गौरव शर्मा, रोहितास शर्मा, निखिल शर्मा, ललित शर्मा तथा दो अन्य के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर दो आरापियो को गिरफतार भी कर लिया है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही करने का भी निर्देष दे दिया है।