उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब

18312 पदो ंपर निकली युपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती, जानिये क्या है आवेदन की पूरी प्रकिया

Written by Vaarta Desk

लखनउ। आगामी चार माह में ही परीक्षा करा कर भर्ती किये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए अपनी अधिसूचना जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आर के विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भर्ती कुल 18312 पदों के लिए है जिसमें सबसे ज्यादा पद सब इन्सपेक्टर के लिए 9534 है इसके अलावा प्लाटून कंमांडर पीएसी, अग्निशमन अधिकारी, सहायक पुलिस सब इन्सपेक्टर लिपिक, सहायक उपनिरीक्षक लेखा के भी पद हैं।


उन्होनें बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी हे एमओयू को अनुमोदन के लिए शासन को भी भेज दिया गया है, अनुमोदन मिलते ही परीक्षा का भी कार्यक्रम घोषित कर दिया जायेगा। आवेदन से सम्बिधत सभी जानकारी जल्द ही बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर लोड कर दी जायेगी आवेदन के इच्छुक सभी व्यक्ति बोर्ड के वेबसाइट का बराबर अवलोकन करते रहें जिससे वे समय से आवेदन कर प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: